
दंतेवाड़ा । बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार इलाके में शनिवार की देर रात नक्सलियों (Naxalites) ने एक युवक की धारदार हथियार (sharp weapons) से गला रेतकर हत्या (murder) कर दी।गला रेतकर हत्या करने के बाद नक्सलियों ने (Naxalites) उसकी लाश को मंगनार के गुफा चौक के पास फेंका और फरार हो गए। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक (superintendent of police,) डॉ अभिषेक पल्लव ने की। उन्होंने बताया कि युवक देखने में तो एकदम ग्रामीण जैसा लग रहा है। स्थानीय लोग उसकी शिनाख्त नहीं कर पा रहे हैं। इसको लेकर लगातार दिक्कतें आ रही हैं। मामले की तफ्तीश जारी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि नक्सलियों ने युवक की लाश को मंगनार के गुफा चौक के पास फेंकी थी। उसकी लाश के आसपास तमाम पर्चे और बैनर लटकाए गए थे। इस बार भी नक्सली मृतक युवक को पुलिस का मुखबिर बता रहे हैं।
कहीं अपने ही साथी को तो नहीं मारा
बस्तर पुलिस इस मामले की दूसरे एंगल से जांच कर रही है। लगातार शव की शिनाख्त न होने से पुलिस अधिकारियों के शक की सुई अब नक्सलियों पर भी गहराने लगी है। उनका ये मानना है कि कहीं आपसी कलह के चलते नक्सलियों ने अपने ही आदमी को तो गोली नहीं मारी। मामले की तहकीकात जारी है।