छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
BREAKING: ब्रांडेड चावल के बैग में दोयम दर्जे का चावल खपा रहा था व्यापारी, गोदाम में पड़ा छापा, 50 टन से ज्यादा चावल बरामद…

रायपुर/हिमांशु पटेल- रायपुर में बड़े स्तर पर सस्ते चावल और दोयम दर्जे के चावल को ब्राडेंड कंपनी के बैग में पैक करने खपाने का भंडफोड़ हुआ है।
शाहदरा कोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर और कंपनी के कर्मचारियों की मौजूदगी के पुलिस ने देवपुरी में नरेंद्र खेतपाल के गोदाम में छापेमार कार्रवाई की है. गोदाम में कश्मीरी केसर नाम के पैकिंग बैग में 50 टन चावल बरामद किया गया…
इसके अलावा हजारों की संख्या में प्लास्टिक के खाली बारदाने बरामद किए गए.कोर्ट के आदेश पर इस पूरे माल को सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.