
सरगुजा। शहर से लगे ग्राम सुंदरपुर में डायल 112 के ड्राइवर की हत्या करने के मामला में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी पिता व पुत्र है। गौरतलब है कि 26 नवंबर को शहर से लगे ग्राम सुंदरपुर में सोनू यादव नामक की हत्या हूई थी।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बता की ग्राम सुंदरपुर में हुई हत्या के संबंध में जांच करने के पश्चात पता चला कि मृतक अपने दोस्त नरेश नेहरा के साथ घटना दिनांक को ग्राम केशवपुर के जंगल पारा गया हुआ था.
जहां दोनों घर के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे इसी दौरान घर के ठीक सामने रहने वाले चौधरी राम उन्हें वहां खड़ा होकर बात नहीं करनी की बात कहने लगा जिससे दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया तभी चौधरी राम का पुत्र शिव भजन टांगिया से सोनू यादव के ऊपर हमला कर दिया।
जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपियों के द्वारा राकेश नेहरा को भी मारने के लिए दौड़ा लेकिन राकेश नेहरा वहां से भाग निकला। आरोपियों के द्वारा इस बात को कबूला है कि मृतक और उसका दोस्त उनके घर के सामने खड़े होकर गाली गलौज करते हुए बात कर रहे थे.
जिससे उन्हें उन्होंने मना किया था जिसके बाद उनका पुत्र टांगिया से हमला कर दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.