
रायपुर। राजधानी में चोरी–डकैती और हत्या जैसे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला देवपुरी इलाके से सामने आया है जहां 48 साल के शख्स को लात-घूंसे और डंडों से पीट-पीटकर मार डाला गया। इस वारदात के समय मृतक का बेटा भी मौके पर मौजूद था जिसके सामने ही आरोपियों ने उसके पिता की जान ले ली।
दरअसल पूरा मामला देवपुरी के मेडिकल कॉम्प्लेक्स से जुड़ा है। 48 साल का मनोज भलाधरे लिफ्ट लगाने का काम करता था। मनोज ने दवा व्यापारी दिलीप रहेजा की दुकान में लिफ्ट लगाई थी। कुछ दिन पहले लिफ्ट के खराब हो जाने की वजह से दिलीप रहेजा ने मनोज को रिपेयरिंग के लिए बुलवाया था। मनोज अपने 18 साल के बेटे कुणाल के साथ सोमवार को देवपुरी के मेडिकल कॉम्प्लेक्स पहुंचा था। यहां दिलीप के दो बेटों ने मनोज के साथ विवाद करना शुरू कर दिया कहने लगे कि उसने घटिया क्वालिटी के लिफ्ट लगाई। रौब झाड़ते हुए मनोज के साथ धक्का-मुक्की करने लगे मनोज और उसके बेटे कुणाल ने विरोध किया तो दिलीप के दोनों बेटे मारपीट पर उतारू हो गए।
इसके बाद दिलीप रहेजा के बेटों ने मनोज और कुणाल को दुकान में ही बंधक बना लिया और लाठी-डंडों से पीटने लगे। कुणाल के सामने ही उसके पिता को बुरी तरह से पीटा गया। इस दौरान 48 साल के मनोज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपियों ने कुनाल को भी बंधक बनाकर खूब पीटा। इसके बाद घायल कुणाल और उसके पिता को पचपेड़ी नाका के एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर छोड़कर आरोपी भाग गए, तब मामला पुलिस के पास पहुंचा। अब मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।