BREAKING : विधायक दल की बैठक में नहीं शामिल होंगे मंत्री टीएस सिंहदेव, होंगे दिल्ली रवाना

रायपुर। टीएस सिंहदेव के पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है। वहीं आज सीएम हाउस में विधायक दाल की बैठक आयोजित होने वाली है लेकिन उससे ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है की बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल नहीं होंगे। टीएस सिंहदेव का कल दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।
बता दें कि कल यानी शनिवार को पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग से इस्तीफा दे दिया। पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब उनके पास अभी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, चिकित्सा शिक्षा,बीस सूत्रीय कार्यक्रम,वाणिज्य कर जीएसटी विभाग बना हुआ है। हालांकि सिंहदेव का इस्तीफा अभी स्वीकृत नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनका इस्तीफा नहीं मिला है, सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे जानकारी मिली हैं। उन्हें फोन किया था पर बातचीत नहीं हो पाई। हमारे बीच कोई मतभेद नही हैं। बाबा साहब से मेरा बेहतर तालमेल हैं। उनसे चर्चा की जाएगी।