
रायपुर। रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है. हर क्षेत्र से नशे के सौदागर पकडे जा रहे हैं. वहीं खमतराई पुलिस ने गांजा तस्करी करते अंतर्राज्यीय तस्कर बेड़ी झारिया को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक खमतराई पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि व्यास तालाब के पास एक व्यक्ति झोला में गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर खमतराई पुलिस ने स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम बेड़ी झारिया (19 वर्ष) निवासी जबलपुर (मध्य प्रदेश) का होना बताया। पुलिस ने उसके पास रखें झोला की तलाशी ली जिसके अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर आरोपी बेड़ी झारिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 08 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 1,60,000/- रूपए जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाकर जबलपुर ले जाना बताया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 687/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।