
नई दिल्ली। सुरक्षा कारणों के चलते शुक्रवार को न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया। कीवी की टीम स्वदेश रवाना हो गई है. इस समय कीवी टीम दुबई में हैं और 24 घंटे के क्वारंटीन के बाद न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी. वहीँ कुछ कीवी खिलाड़ी दुबई में ही रहेंगे. अब जब सीरीज को रद्द कर न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से निकल गई है तो पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं. मोहम्मद हफीज ने जहां कीवी टीम का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था, तो अब पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी ट्वीट कर न्यूजीलैंड क्रिकेट पर निशाना साधा है. शोएब ने पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से कहा की इस तारीख को याद रखें।
Remember the date guys. This is where you respond to them with full strength. pic.twitter.com/ZSDgsfUu7j
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 18, 2021
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने अपने ट्विटर पर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की तारीख को दिखाया गया है. इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर अख्तर ने लिखा, ‘तारीख याद रखना दोस्तों, यहीं पर आपको उन्हें पूरी ताकत से जवाब देने हैं.’
बत दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से 26 अक्टूबर को होने वाला है. शोएब अख्तर के इस ट्वीट को काफी रीट्वीट और कमेंट मिल रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि पाकिस्तान के पास न्यूजीलैंड को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हराकर इस बेइज्जती का बदला लेने का मौका होगा. कई यूजर ने शोएब अख्तर पर भी कमेंट किया है और कहा कि कीवी टीम ने सुरक्षा को लेकर ही कुछ फैसले किए हैं.इसमें कोई क्या कर सकता है.