
विप्लब कुण्डू की रिपोर्ट-
कांकेर। जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के मिचबेड़ा में बुधवार की सुबह पुलिस (police) नक्सली मुठभेड़ (Encounter) हुई। इसमें कई नक्सलियों (naxalite) के घायल होने की खबर है। घटना की पुष्टि एसपी भोजराम पटेल ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस- नक्सली मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से दो भरमार बंदूक समेत भारी मात्रा में नक्सल समाग्री (luggage) बरामद (recovered,) की गई है।
कैसे हुई मुठभेड़:
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम मिचबेड़ा में बुधवार तड़के सुबह 3 बजे नक्सलियों और पुलिस के गश्ती दल साथ तकरीबन एक घंटे तक आमने-सामने मुठभेड़ हुई। पुलिस की टीम को भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए।
क्या क्या हुआ बरामद:
मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग (searching) के दौरान 2 भरमार बंदूक व अन्य नक्सल साम्रगी बरामद हुई है। नक्सलियों के एक कैम्प को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही कुछ नक्सलियों के घायल होने के निशान भी मौके पर मिले हैं । इलाके में अभी भी पुलिस के टीम सर्चिंग अभियान चला रही है। बैकअप पार्टी भी मौके पर पहुंच चुकी है।