कलेक्टर ने सर्प काटने व नदी में डूबने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत

दिनेश गुप्ता, बीजापुर. कलेक्टर के.डी. कुंजाम ने सर्प काटने के कारण जनहानि होने पर तहसीलदार बीजापुर एवं अनुविभागीय अधिकारी बीजापुर के जांच प्रतिवेदन /अनुशंसा के आधार पर मृतक स्व0 संजय कुडियम दिनांक 24 सितम्बर 2018 को सर्प काटने से मृत्यु होने पर निकटतम वारिस पत्नी मंजू कुडियम निवास ग्राम चिन्तनपल्ली बीजापुर को 02 लाख रूपये एवं पिता मुस्सा कुडियम ग्राम तोयनार बीजापुर को 02 लाख रुपये की कुल 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
इसके अलावा बीजापुर कलेक्टर के.डी. कुंजाम ने इन्द्रावती नदी में डुबने के कारण जनहानि होने पर तहसीलदार भोपालपटनम एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भोपालपटनम के जांच प्रतिवेदन /अनुशंसा के आधार पर मृतक स्व0 पेन्टैया तोडसम पिता मोण्डी दिनांक 04 दिसम्बर 2018 को इन्द्रावती नदी में डुबने से मृत्यु होने पर निकटतम वारिस पत्नी मल्लूबाई पति स्व पेन्टैया तोडसम निवास दुगलमगुडा तहसील भोपालपटनम को 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।