क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
रायपुर में दिनदहाड़े 40-50 बदमाशों ने दुकानों में की तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन शहर में चोरी, लूटपाट, चाकूबाजी जैसी घटनाएं हो रही हैं। हालांकि सरकार इसे नियंत्रण करने के लिए पुलिसिंग व्यवस्था को दुरस्त करने में जुटी है। इस बीच राजधानी में आज एक बड़ी घटना हुई है। राजधानी के चंगोराभाठा बाजार चैक में दिनदहाड़े बाइक सवार 40 से 50 बदमाशों ने इलाके की 4 से 5 दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की और फरार हो गए।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला नशे के सामान की बिक्री को लेकर वर्चस्व की रंजिश के चलते बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में 4 से 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।