बड़ी खबर
आठवीं क्लास के छात्र को खेलते-खेलते आया हार्ट अटैक, मौत

ग्रेटर नोएडा के स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 15 साल का छात्र खेलते समय अचानक बेहोश होकर गिर गया। शिक्षक जब उसे अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने छात्र की मौत कार्डियक अटैक की वजह से होना बताया है।
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के जलपुरा गांव के सरकार स्कूल में 8वीं का छात्र रोहित सिंह सोमवार को स्कूल में खेलते वक्त गिरकर बेहोश हो गया था। स्कूल के टीचरों ने कुछ देर बच्चे के हाथ पैर दबाया और पानी भी पिलाया लेकिन बच्चा होश में नहीं आया, जिसके बाद परिजनों को सूचित करते हुए शिक्षकों उसे पास के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती पुलिस की जांच में पता चला है कि बच्चे की मौत हृदयाघात की वजह से हुई है।