प्रसिद्ध मनकुला मंदिर की हथिनी ‘लक्ष्मी’ की मौत, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

पुडुचेरी। पुडुचेरी के मनकुला विनायगर मंदिर की मशहूर हथिनी लक्ष्मी की मौत हो गई। बुधवार को सुबह लक्ष्मी टहलने निकली थी, इसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गई थी इसके बाद उसकी मौत हो गई। लक्ष्मी की मौत के बाद लोग शोक में डूब गए। सैकड़ों स्थानीय लोगों ने भारी मन और आंखों में आंसुओं के साथ श्री मनाकुला विनायगर मंदिर की सबसे प्रिय हथिनी लक्ष्मी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी 1997 में पांच साल की उम्र में पुडुचेरी के मनकुला विनायगर मंदिर में आई थी। मनकुला विनायगर मंदिर में उसे आने वालों भक्तों से खूब प्यार मिलता रहा है। लक्ष्मी का स्वभाव काफी शांत था इसके कारण भक्त उसकी ओर खिंचे चले आते थे। कल जब लक्ष्मी को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई तो उस समय उसकी देखभाल करने वाले पशु चिकित्सक भी वहां मौजूद थे। दिल का दौरा पड़ने से पहले लक्ष्मी स्वस्थ थी। उसकी मौत पब्लिक सेकेंडरी स्कूल कल्वे कॉलेज के पास सड़क पर गिरकर हो गई.