
रायपुर। राजधानी रायपुर के अतिसुरक्षित माने जाने वाले स्वर्णभूमि कॉलोनी में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। जहां देर शाम 2 अज्ञात बाइक सवारों ने घटना को अंजाम दिया है। यह मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
जानकरी के अनुसार कॉलोनी में टहल रही युवती की सोने की चैन खींच कर अज्ञात बाइक सवार भागे। युवती के शोर मचाते ही कॉलोनी में सनसनी फैल गई। इस घटना की शिकार हुई युवती के शरीर में चोटें आयी है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।