लोहारीडीह कांड को लेकर भूपेश बघेल और विजय शर्मा आए आमने –सामने

प्रदेश की राजनीति अभी काफी गरमाई हुई है। पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि सरकार 167 लोगों को फांसी की सजा दिलाना चाहती है। सरकार उनकी जान लेना चाहती है। लोहारीडीह मामले की सही जांच होनी चाहिए। मामले की फिर से विवेचना करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में सीटिंग जज की निगरानी में एसआईटी गठन करके इसकी जांच की जाए, क्योंकि गृह मंत्री विजय शर्मा कुछ कह रहे हैं और तत्कालीन एसपी का बयान कुछ और है। बैगा जनजाति की हत्या हुई तब तत्कालीन एसपी ने आत्महत्या करार दिया था, जिसके बाद गृह मंत्री देर रात निकलते हैं और लोगों को धमकाने का काम करते है। वही गृह मंत्री विजय शर्मा ने इन जवाबों का पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश बघेल को शर्म आनी चाहिए। उनको छोटी बच्ची के नाम पर अपनी राजनीति चमकना बंद करना चाहिए। भूपेश बघेल बार-बार लोहारीडीह जाकर विवाद को और ना बढ़ाएं।
जल सत्याग्रह के बाद उग्र आंदोलन करेगा छत्तीसगढ़ कम्प्यूटर संघ