
भिलाई। भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में मंगलवार सुबह सेक्टर-4 मार्केट के पास स्थित पानी की दो टंकियां भरभराकर गिर गईं। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दोनों टंकी से सेक्टर 4 और सेक्टर 3 क्षेत्र में पानी सप्लाई की जाती थी। दोनों टंकियों से 3000 घरों में पानी जाता था। दोनों टंकियों की कैपेसिटी 18 – 18 लाख लीटर थी।
जानकारी के अनुसार पहले एक पानी टंकी गिरी और उसने दूसरी को भी चपेट में ले लिया। पलभर में 36 लाख लीटर पानी मलबे के साथ सड़क पर आ गया। पानी टंकी गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक और मेयर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। बीएसपी की मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक ने इस घटना के लिए बीएसपी को जिम्मेदार बताया है। यूनियन का आरोप है कि हर मीटिंग में जर्जर पानी टंकी के बारे में बीएसपी प्रबंधन को जानकारी दी गई। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। लोग अब पानी सप्लाई को लेकर चिंतित हैं।