
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के ऑफिस का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी CM विजय शर्मा मौजूद रहे। केंद्रीय गृह मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस कार्यालय की स्थापना से छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी की समस्या को प्रभावी तरीके से निपटा जा सकेगा और स्थानीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की समीक्षा की। और क्षेत्रीय सुरक्षा बलों और पुलिस के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया
बता दे की छत्तीसगढ़ से 6 राज्यों ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश की सीमा लगी हुई है। यह मादक पदार्थों की तस्करी के लिए देश भर में कॉरिडोर का काम करती है। यह एजेंसी अलग-अलग राज्यों और केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी।
इस देश में हुनर की इज्जत है ही नहीं- राहुल गांधी