
राजनांदगांव- ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से चाकू, नकली पिस्टल और पेपर स्प्रे मंगाने वालों के खिलाफ अब राजनांदगांव पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शहर में बीते 1 साल के दौरान कई चाकूबाजी की घटनाएं देखने को मिली है। ऐसे में अब पुलिस प्रशासन ने चाकूबाजों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से हथियार या चाकू मंगाने वाले लोगों के पास से 65 नग चाकू सहित अन्य सामान जप्त किया है।
बता दें बीते 1 साल में राजनांदगांव शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं ने अब पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड़ पर ला दिया है। जिसके बाद राजनंदगांव पुलिस द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से हथियार या चाकू मंगाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वही पुलिस ने पांच दर्जन से अधिक धारदार चाकू मंगाने वालों के पास से चाकू जप्त किया है और ऐसे लोगो को अभी समझाइश दे कर छोड़ दिया गया है।
एएसपी संजय महादेवा ने बताया कि, ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से सूची मंगाई गई थी. जिसके अनुसार अभियान चला कर चाकू सहित पेपर स्प्रे और नकली पिस्टल को जप्त किया जा रहा है. अगर ऐसे लोगो की संलिप्तता किसी अपराध में पाई जाती है तो, उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।