
सूरजपुर। जिले में इन दिनों शिक्षा विभाग के अधिकारी एक्शन मोड में नजर आ रहे है। दरअसल, जिले में शिक्षा गुणवत्ता और शिक्षकों की अनुपस्थिति आम बात है। ऐसे में आए दिन स्कूलों की शिकायतें भी आते रहती है। जहां अब कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी समेत जिले के सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे है। यहां तक कि गांवों के दूर दराज इलाकों में बाइक पर सवार होकर निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। जहा बीते दो दिनों में जिले के विभिन्न स्कूलों के निरीक्षण के दौरान 9 शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित मिले ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसपर उचित जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल, अधिकारियों के आकस्मिक निरीक्षण से नदारद रहने वाले शिक्षकों में हड़कंप है।