बाल-बाल बचे BJP प्रदेश अध्यक्ष, काफिले से टकराया पानी का टैंकर; पायलट गाड़ी के ड्राइवर-इंचार्ज घायल

हरियाणा। गुरुग्राम में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ की पायलट गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। पायलट गाड़ी को पानी के टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे के समय पायलट के पीछे चल रही कार में धनखड़ खुद सवार थे। उनकी गाड़ी टकराने से बाल-बाल बच गई। हादसे में पायलट गाड़ी के चालक और इंचार्ज दोनों घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार रात ओमप्रकाश धनखड़ गुरुगाम में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इसके बाद वह दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित भाजपा के कार्यालय से वापस लौट रहे थे। उनकी गाड़ी के आगे पायलट गाड़ी चल रही थी। बसई रोड पर हेमगिरी चौक के पास रॉन्ग साइड आ रहे एक पानी के टैंकर को ले जा रहे ट्रैक्टर से आगे चल रही पायलट गाड़ी टकरा गई।
हादसे के वक्त पायलट गाड़ी के पीछे चल रही कार में ओपी धनखड़ सवार थे। टक्कर लगने के बाद पायलट गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के एयरबैग भी खुल गए थे। गाड़ी का चालक और इंचार्ज दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।