
दिल्ली। करंट लगा क्या ! अगर कोई पूछे तो कितना अजीब लगता है। करंट किसी की जिंदगी मिनटों में ले लेता है। तो किसी की जिंदगी भी बना देता है। जैसे दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)। बिजली का कटा कनेक्शन जोड़ने वाले अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से अपनी सत्ता का कनेक्शन जोड़ लिया है।
क्या है इस करंट की करंट जानकारी
इस करंट की करंट जानकारी ये है कि बंपर बहुमत के आसार दिखा रहे रुझानों को देखकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता फूले नहीं समा रहे हैं। तो वहीं विधानसभा चुनावों जीत का जश्न मना रही आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगा है। इसमें गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah) की फोटो लगी है। उस लिखा है कि करंट लगा क्या! ये वही गृहमंत्री अमित शाह हैं जिन्होंने एक चुनावी सभा में जोर जोर से कहा था कि दोस्तों बटन इतनी जोर से दबाना कि वोट भाजपा ( BJP) के खाते में तो जाए मगर उसका झटका शाहीन बाग (Shaheenbagh) में बैठे लोगों को लगे। अब उसी को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने ये पोस्टर बनवाया है।
शाहीन बाग से 70 हजार वोटों से आगे अमानतुल्ला खान
बात जब चली ही है तो आइए शाहीनबाग की बात की तो लगे हाथों कर ही लें । वहां से आमआदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्ला खान 70 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। दिल्ली में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 12 फीसदी है। 8 सीटों पर इनका खासा दबदबा भी देखने को मिलता है। ये सीटे हैं बल्लीमारान, सीलमपुर, ओखला, मुस्तफाबाद, चांदनी चौक, मटिया महल, बाबरपुर और किराड़ी । इनमें कई सीटे तो ऐसी हैं जहां मुस्लिम मतदाताओं की तादाद 35 से 45 फीसदी तक बताई जा रही है। ऐसे में अब लोग तो ये पूछेंगे ही न कि क्या शाहीन बाग का करंट लगा !