
धमतरी। जिले में 12वीं की परीक्षा में पूरक आने पर छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी गई है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के पूरी गाँव का है।
छत्तीसगढ़ में बुधवार को दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। मृतक छात्र दिवाकर साहू बारहवीं की परीक्षा में दो विषय में पूरक आया था, जिसके बाद निराश होकर उसने आत्महत्या कर अपनीं जान दे दी। बताया जा रहा है की वह 12वीं कक्षा में आर्ट विषय लेकर पढ़ाई कर रहा था। अंग्रेजी और राजनीति विज्ञान में पूरक आया था।