
पिछले 09 महीनों से अंतरिक्ष यात्रा पर फंसे भारतीय मूल की Sunita Williams और Butch Wilmore कुछ ही घंटों में पृथ्वी पर कदम रखने वाले हैं। स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान ड्रैगन से पृथ्वी पर इनकी वापसी तय हो गई है।
18 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर यान को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से अलग यानी अनडॉक किया गया।
ड्रैगन का अनडॉकिंग कई कारकों पर निर्भर है। इसमें यान और रिकवरी टीम की तैयारी, मौसम, समुद्री स्थितियां और अन्य कारक शामिल हैं। नासा और स्पेसएक्स क्रू-9 की वापसी के करीब स्प्लैशडाउन स्थान की पुष्टि करेंगे।
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2024 को परीक्षण यान स्टारलाइनर से आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी। वहां आठ दिन गुजारने के बाद उनकी वापसी थी लेकिन यान में ख़राबी के कारण उनकी वापसी नहीं हो सकी और वे अंतरिक्ष में फंसे रह गए।
Sunita Williams और Butch Wilmore की करीब 9 महीने बाद घर वापसी हो रही है उन्हें दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की कंपनी SpaceX और नासा के क्रू-10 मिशन के जरिए वापस लाया जा रहा है।
नासा ने घोषणा करते हुए कहा है कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मंगलवार शाम को पृथ्वी पर लौट आएंगे। विलियम्स और विल्मोर निक हेग और रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन पर सवार होकर वापसी करेंगे। नासा स्पेसएक्स क्रू-9 के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने का लाइव कवरेज दे रहा है।