
पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सोमवार को छह साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने को लेकर एक रिक्शाचालक को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के यह वारदात हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पुलिस गश्ती दल ने पकड़ा। वह बिहार के बेगुसराय का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की हालत खतरे के बाहर बतायी जा रही है।
इस संबंध में भादंसं और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।