
रायपुर। प्रदेश भर में गर्मी की बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी से लोग परेशान है.व उमस से लोग हलाकान होने लगे है। बुधवार को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो छह वर्ष 2016 में अप्रैल माह के रिकार्ड अधिकतम तापमान के बराबर पहुंच गया है। 22 अप्रैल 2016 को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी है कि गुरुवार को राजधानी रायपुर सहित सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग में लू चलेगी।
वहीं बढ़ती गर्मी को देखते हए सीएम बघेल ने निर्देश दिए हैं कि आगामी 24 घंटे भीषण ग्रीष्म लहर की चेतावनी के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकायों को नागरिकों को बचाने के हरसम्भव प्रयास करने, सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि के निर्देश दिए हैं.