
रायपुर। कांग्रेस के भीतर खाने चल रहे शियासत के बीच पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर करारा तंज कसा है. अजय चंद्राकर ने एक तरफ तो रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह को भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखबिर करार देते हुए, मुख्यमंत्री से बृहस्पति सिंह के लिए सुरक्षा बढ़ने के लिए मांग की है. क्योंकि वो अपनी ही सरकार के मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.
अजय चंद्राकर ने ट्वीट पर लिखा है कि “माननीय मुख्यमंत्री जी (छत्तीसगढ़ कांग्रेस) माननीय बृहस्पति सिंह छत्तीसगढ़ कांग्रेसी मंत्री मंडल भ्रष्टाचार के खिलाफ whistle-blower (मुखबिर) हैं. उनको नियमों के तहत पर्याप्त सुरक्षा मिलनी चाहिए! “बृहस्पति जी संघर्ष करो प्रदेश आपके साथ है”!”
"कांग्रेस विधायक श्री बृहस्पति सिंह जिंदाबाद"
श्री बृहस्पति जी आगे बढ़ो सब आपके साथ हैं।
मुख्यमंत्री पद से कम कुछ भी स्वीकार मत कीजिएगा और अपनी दमदारी पूरे प्रदेश में दिखाइए।
आपका कोई कुछ नहीं कर सकता।@bhupeshbaghel @INCChhattisgarh @plpunia https://t.co/zJ0sNBTMwB— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) October 9, 2021
माननीय मुख्यमंत्री जी (छत्तीसगढ़ कांग्रेस)
माननीय बृहस्पति सिंह छत्तीसगढ़ कांग्रेसी मंत्री मंडल भ्रष्टाचार के खिलाफ whistle-blower (मुखबिर) हैं उनको नियमों के तहत पर्याप्त सुरक्षा मिलनी चाहिए!
"बृहस्पति जी संघर्ष करो प्रदेश आपके साथ है"! @bhupeshbaghel @INCChhattisgarh @plpunia— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) October 10, 2021
अजय चंद्राकर ने एक अन्य ट्वीट में सीएम भूपेश बघेल को सामने रख कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा है. श्री चंद्राकर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनाधार पूरे देश में राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा से ज्यादा है। अब सीएम बघेल जी का राष्ट्रीय राजनीति में शायद शीघ्र प्रवेश होगा।”
माननीय श्री @bhupeshbaghel जी (मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ कांग्रेस)
का जनाधार पूरे देश में श्री @RahulGandhi एवं श्रीमती @priyankagandhi वाड्रा से ज्यादा है। अब श्री बघेल जी का राष्ट्रीय राजनीति में शायद शीघ्र प्रवेश होगा।@INCChhattisgarh @BJP4CGState @plpunia @PurandeswariBJP— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) October 10, 2021
अजय चंद्राकर के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस पार्टी और सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया जानना महत्वपूर्ण होगा।