
महाराष्ट्र। प्रदेश के चंदरपुर जिले में चंदरपुर-मुल रोड पर डीजल से लदे हुए एक टैंकर और लकड़ी लेकर जा रहे एक ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। इस भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर और मजदूरों सहित 9 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना गुरुवार रात करीब 10:30 बजे हुई। टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसके बाद वहां आग लग गई। आग लगने के कारण ड्राइवर सहित दोनों वाहनों में सवार कुल 9 लोगों की मौत हो गई। अजयपुर से अग्निशमन दल इस दुर्घटना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शवों को नजदीकी अस्पताल के शवग्रह में रखवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।