गणपति बप्पा की विदाई पर फूट-फूटकर रोने लगी बच्ची, मेरे बप्पा को मत ले जाओ…देखें Viral Video

Viral Video : देशभर में बड़े धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाया गया। अब गणपति बप्पा को भक्त उत्साहपूर्वक विदा कर रहे तो कई नम आंखों विदा कर रहे है। भगवान गणेश को घरों और पंडालों में स्थापित करने के बाद भक्त उन्हें विदा कर रहे हैं। ऐसे में बप्पा के विसर्जन से जुड़े तमाम तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिनमें से कई वीडियो दिल खुश करने वाले है तो कई भावुक कर देने वाले हैं।
एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। जिसमें एक बच्ची गणपति बाप्पा के विसर्जन पर रो रही है और न ले जाने की जिद कर रही है।
मेरे बप्पा को मत ले जाओ pic.twitter.com/kTBPinmvzo
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) September 9, 2022
इस वीडियो में छोटी बच्ची को देखा जा सकता है, जो गणपति बप्पा को न ले जाने की जिद पर अड़ी हुई है। बच्ची बप्पा को जाने ही नहीं दे रही है। उसकी मां उसे समझाती दिख रही है कि गणपति बप्पा को जाने दो, उन्हें उनके पापा लेने आए है, लेकिन बच्ची बप्पा को जाने ही नहीं दे रही और उनकी मूर्ति को गले लगाकर बैठी हुई है। बच्ची रोते हुए मूर्ति को और कसकर पकड़ लेती है। फिर वीडियो में आगे देखा जाए तो बच्ची बप्पा की गोद में ही बैठ जाती है और कसकर पकड़ लेती है ताकि कोई उन्हें लेके न जा सके।
लेकिन काफी देर बाद बच्ची को उसकी मां बप्पा से अलग करती है और भगवान गणेश की विदाई होती है।