
जम्मू-कश्मीर। शोपियां जिले के कांजीलुर इलाके में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो आतंकियों को ढेर किया है। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है, जो मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। वहीं इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट में लिखा गया कि “मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। अन्य आतंकी अपराधों के अलावा, वे हाल ही में कुलगाम जिले में 2 जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था।” आतंकवादियों का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से था।
बता दें कि राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाला बैंकर विजय कुमार कुलगाम में कार्यरत था जिसकी दिनदहाड़े आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।