
रायपुर। राजधनी रायपुर के गौरव पथ जीई रोड के पास हादसा हो गया है. जहां आज शाम एक ऑटो चालक की लापरवाही पूर्वक चलते हुए साईकल ट्रैक के खम्बों को ठोकर मार दिया जिससे ऑटो पलट गया. जिसमें महिला सवारी व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं मौके से ऑटो चालक फरार हो गया है. यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक आज शाम घड़ी चौक से आगे गौरव पथ में 4 सवारियों से भरा ऑटो साईकल ट्रैक के खम्बो को ठोकर मारते हुए पलट गया। ऑटो में 2 महिलाएं और 2 बच्चियां बैठीं थी। महिलाओ ने बताया कि घड़ी चौक से बैठे थे। ऑटो चालक लहराते हुए गाड़ी चला रहा था, तब समझ आया चालक नशे में था. उसने एक बाइक को भी ठोकर मारी। घटना में ऑटो पलट गया। लोगों ने ऑटो सीधा किया। वहीं पुलिस के आने की सूचना पर चालक मौके से भाग निकला।