
जगलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं। यहां पीएम मोदी ने जगदलपुर के बस्तर में ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होनें जगदलपुर में बस्तर में दंतेश्वरी मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की।
लालबाग मैदान में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के बाद छत्तीसगढ़ का रेल बजट 30 गुना बढ़ाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में जगदलपुर देश का प्रमुख केंद्र बनेगा। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने इस साल 10 लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाया। स्टील निर्माण में देश आत्मनिर्भर हो इसलिए पिछले 9 साल में कई कार्य किए।
#WATCH | Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi flags off the train services between Taroki and Raipur. pic.twitter.com/BjyUI9P12A
— ANI (@ANI) October 3, 2023
मोदी ने कहा कि नगरनार प्लांट से प्रदेश के 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। छत्तीसगढ़ के ताड़ोकी को नई रेल की सौगात मिल रही है। इससे खेती-किसानी और वन उत्पाद को लाने में आसानी होगी। जगदलपुर-रायपुर रेल लाइन दोहरीकरण से यहां के लोगों और परिवहन में आसानी होगी। आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के सभी स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। बीते 9 वर्षों में छत्तीसगढ़ के स्टेशनों में फ्री वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराई।