Gold Silver Rate: सोने और चांदी में आई हल्की तेजी, जानिए आज आपके शहर में क्या है सोने-चांदी के भाव…

नई दिल्ली- शादियों और त्यौहारों के मौसम में अगर आप भी सोना (Gold) और चांदी (silver) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज का भाव जान लीजिए. साथ ही सोने में निवेश (Gold investment plan)करने के लिए भी अभी सुनहरा अवसर है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Rate Today)की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 280 रुपए बढ़कर 49,970 रुपए पर पहुंच गया है.
22 कैरेट सोने का दाम..
कल की बात करें तो भोपाल सराफा बाजार में 10 फरवरी को 22 कैरेट सोने (22 K Gold)के दाम 46,620 रुपए प्रति 10 ग्राम थे और 24 कैरेट सोने के दाम 48, 950 प्रति 10 ग्राम हैं. पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. आज सोने के दाम में हल्की यानि 280 रुपए की बढ़त हुई है, लेकिन खरीददारी के लिए अभी सही समय है.
चांदी के दाम…
चांदी की बात करें तो आज भोपाल में चांदी की कीमत देख लेते हैं. एक किलो चांदी (Silver Price Today) 140 रुपए की तेजी के साथ 62,700 रुपए पर बिक रही है. बता दें एक्साइज ड्यूटी, स्टेट टैक्सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश में सोने की कीमत अलग-अलग होती है.
22 और 24 कैरेट में अंतर…
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध गुणवत्ता है और इसलिए उच्चतम चार्ज किया जाता है. 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.सोने की खरीदारी से पहले हॉलमार्क का ध्यान रखें.
दिल्ली और मुंबई की बात करें तो 24 कैरेट सोना का भाव 49,970 रुपये है. 22 कैरेट की कीमत 45,800 रुपये है. कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट सोना 49,970 रुपये और 50,200 रुपये बिक रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट की कीमत 46,010 रुपये और कोलकाता में 45,800 रुपये है.