पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पहुंचे दिल्ली, बीजेपी आलाकमान से करेंगे मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचे। जानकारी के मुताबिक बीजेपी आलाकमान ने उन्हें बुलाया है। जहां बैठक में छत्तीसगढ़ में हो रही हार पर मंथन होगा। वहीं रमन सिंह ने बैठक को लेकर पत्रकारों से चर्चा कर कहा कि संगठनात्मक गतिविधियां और आगे की कार्य योजना पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है, आगे की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। छग भाजपा ने भी जो कार्ययोजना बनाई है उस पर वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा। बता दें कि विष्णुदेव साय, धरमलाल कौशिक और पवन साय कल ही दिल्ली पहुंचे थे।
केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल आज रायपुर में
केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल आज राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान माना विमानतल में कालाहांडी सांसद बसंत पांडा, रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ और पुरोषोत्तम गांधी ने उनका स्वागत किया।