
सूरजपुर- जिले में हाथियों की तबियत अचानक बिगड़ी है. जहाँ 6 से 7 हाथी जमीन गिर गए और बेसुध पड़े हुए है. ये सभी हाथी उठने बैठने सहित खड़े होने की हालत में नहीं है.
वही आशंका जताई जा रही है कि हाथियों ने कीटनाशक दवाइया खा ली होगी. बात दें कि बीती रात 30 हाथियो के दल ने ग्रामीणों के कई घरों को तोड़ा है. घर मे रखे अनाज को खा गए थे.आज सुबह जमीन पर जगह जगह बेसुध पड़े हुए है. वही ग्रामीण भी भयभीत है.पूरा मामला बिहारपुर वनपरिक्षेत्र का है.