
कोलकाता। नंदीग्राम के कमलपुर में बूथ नंबर 170 के पास भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला होने की खबर है। इस हमले में मीडिया के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यह पाकिस्तानियों की हरकत है। जय बांग्ला बांग्लादेश का नारा है। सुवेंदु अधिकारी बोले कि यह हरकत मतदान केंद्र पर मौजूद विशेष समुदाय के मतदाताओं ने की।
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक बंगाल में 37.42 फीसदी मतदान हो चुका है। राज्य में फिलहाल शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई है, लेकिन कुछ जगहों से हिंसा की खबरें भी मिली हैं। नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने बताया कि समसाबाद में भाजपा के एक कार्यकर्ता को पीटा गया। वहीं, कंचन नगर इलाके में एक कार्यकर्ता ने टीएमसी की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, चुनाव शांतिपूर्ण हो रहे हैं।