क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

BREAKING NEWS : दूसरे दिन भी लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन की लापरवाही आई सामने, नवजात शिशु का शव ले जाने वाहन के लिए घंटों करनी पड़ी मशक्कत…

राजनीतिक दलों ने सौंपा ज्ञापन कार्रवाई की मांग

रोमी सिद्दीकी/अम्बिकापुर। लखनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन की दूसरे दिन भी लापरवाही आई है जहां प्रसव के दौरान नवजात शिशु के मौत के बाद परिजनों को शव वाहन के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ा।इस दौरान अस्पताल में ही सीएमएचओ जांच करने में व्यस्त थे लेकिन 3 घंटे तक बगल कमरे में पड़ा रहा नवजात का शव व हो-हल्ला के बाद भी उनको इस घटना की भनक तक नहीं लगी। बाहरहाल वाहन का इंतजार करते परिजन स्थानीय मीडियाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद तहसीलदार ने वाहन व्यवस्था कर शव को भिजवाया।

इस बारे में बताया जा रहा है कि ग्राम तुंनगरी निवासी गर्भवती महिला अनु यादव को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 मार्च दिन शुक्रवार की रात लगभग 12:00 बजे प्रशव के लिए भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के उपरांत लगातार उसे उल्टियां हो रही थी तो वहीं रात्रि कालीन ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के द्वारा गर्भवती महिला की सुध नहीं ली गई स्टाफ नसों के भरोसे महिला को छोड़ दिया गया 26 मार्च दिन शनिवार की सुबह लगभग 11:00 बजे प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। परिजनों नया आरोप लगाया है कि समय पर चिकित्सक के द्वारा अगर प्रसूति महिला को उचित उपचार दिया गया होता तो शायद बच्चे को बचाया जा सकता था बच्चा मां के पेट का पानी पी गया था जिसे कारण उसकी मौत हुई है। मौत होने के 3 घंटे बीत जाने के बाद भी शव वाहन की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन के द्वारा नहीं कराई गई जिसे लेकर प्रसूता के परिजनों में आक्रोश था। तो वही 25 मार्च दिन शुक्रवार की सुबह लगभग 7:30 बजे आर एम ए विनोद भार्गव के उपचार उपरांत 7 वर्षीय बालिका के मौत के मामले में जांच में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी एस सिसोदिया जांच में मशगूल रहे तो वही उनके बगल कमरे में शव वाहन के इंतजार में 3 घंटे तक नवजात बच्चे का शव पड़ा रहा मीडिया कर्मियों का हस्तक्षेप के बाद तहसीलदार सुभाष शुक्ला के द्वारा वाहन व्यवस्था के माध्यम से शव को भिजवाया गया।

लापरवाही हुई तो कार्रवाई पक्का

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूनम सिसोदिया से रात्रि कालीन ड्यूटी में तैनात डॉक्टर की लापरवाही व नवजात केशव ले जाने शव वाहन उपलब्ध नहीं होने के सवाल पर उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही साथ ही लखनपुर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की लापरवाही से 7 वर्षीय बालिका के मौत के मामले के सवाल पर जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही गई साथ ही आर एम ए विनोद भार्गव के द्वारा 7 वर्षीय बालिका का उपचार करने के सवाल पर उनके द्वारा कहा गया कि RMA उपचार नहीं कर सकते हैं। अगर बच्ची का RMA के द्वारा उपचार किया गया होगा तो कार्यवाही की जाएगी।

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही तथा व्यवस्था सुधार को लेकर जोरदार हंगामे के बीच भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना दिन शुक्रवार को गलत तरीके से आर एम ऐ द्वारा किया गया उपचार के दौरान मौत के उपरांत पुत्री का शव वाहन नहीं मिलने से घंटो इन्तिजार के बाद पिता ने पुत्री का शव को कांधे में उठाकर पैदल ही अपने गांव अमदला निकल गया था इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल लखनपुर मे मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू के नेतृत्व में आज दिन शनिवार को जब समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो एक और मामला प्रकाश में आया और शनिवार को लगभग 11:00 बजे प्रशव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई थी जिसे लगभग 3 घंटा होने के उपरांत ही परिजनों द्वारा शव वाहन नहीं मिलने पर उग्र हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सीएमएचओ का घेराव कर जोरदार हंगामा किया गया और गलत तरीके से उपचार किए गए आरएमए और नदारद रहे चिकित्सक तथा किस वजह से बालिका की मौत हुई इन सब बातों को मामलों को लेकर सीएमएचओ पूनम सिसोदिया को ज्ञापन भी सौंपा गया जोरदार हंगामे और नारेबाजी के बीच पुलिस एवं तहसीलदार सुभाष शुक्ला थाना प्रभारी संदीप कौशिक के बीच-बचाव के बाद मामला कुछ हद तक शांत हुआ जिसके उपरांत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंप स्वास्थ सुविधाओं में सुधार नहीं होने के उपरांत में घेराव एवं चक्का जाम करने की भी चेतावनी दी गई इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू दिनेश गुप्ता राजेंद्र जयसवाल बृज किशोर पांडे सत्यनारायण साहू लक्ष्मण साहू मदन राजवाड़े, नसरत अली महमूद खान ,मनीजर सिंह, लक्ष्मण साहू, प्रदीप गुप्ता, राकेश मंगलम ,अभिमन्यु सिंह, हर्षवर्धन पांडे महेश्वर राजवाड़े कामेश्वर रजवाड़े चंद्रिका यादव सहित काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आम आदमी पार्टी ने लापरवाह चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर कार्यवाही की की मांग तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते दिनों मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को लेकर राजनीतिक दलों के द्वारा लगातार आपत्ति दर्ज करा रही है इसी तारतम्य में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खानापूर्ति करने पहुंचे सीएमएचओ डॉ पूनम सिसोदिया से उचित और न्याय पूर्वक कार्रवाई करने की बात की गई और जो भी दोषी पाए जाने पर उनके ऊपर अपराध दर्ज कर जेल में दाखिल करने की भी बात कही गई कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में सड़क पर उतरने की भी बात कही गई आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री रामेश्वर विश्वकर्मा संजय सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Tags

Editorjee News

I am admin of Editorjee.com website. It is Hindi news website. It covers all news from India and World. I updates news from Politics analysis, crime reports, sports updates, entertainment gossip, exclusive pictures and articles, live business information and Chhattisgarh state news. I am giving regularly Raipur and Chhattisgarh News.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close