
संसद में शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है जहाँ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़कों के निर्माण में लापरवाही और देरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में प्रश्नकाल के समय नितिन गडकरी विपक्ष के सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान भरे सदन में नितिन गडकरी ने कहा कि कॉन्ट्रैक्टर अगर ठीक से काम नहीं करेगा तो उसको बुलडोजर के आगे डाल देंगे।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के निर्माण में खामियां गिनाते हुए लोकसभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे पर 150 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं, जिसमें अकेले दौसा में 50 से ज्यादा लोगों की जान गई। उन्होंने ठेकेदारों और अधिकारियों की कार्रवाई और अंतिम जांच रिपोर्ट की डेडलाइन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से पूछी थी। इसके बाद नितिन गडकरी ने विस्तार से सदन के भीतर हनुमान बेनीवाल के सवालों का जवाब दिया।
इसी दौरान गडकरी ने कहा कि मैं उसका उल्लेख नहीं करना चाहता, लेकिन में सार्वजनिक सभाओं में कह चुका हूं कि कॉन्ट्रैक्टर ठीक से काम नहीं करेगा तो याद रखना बुलडोजर के नीचे उसको डलवा देंगे। यहां तक हमने लोगों को धमकाया है। नितिन गडकरी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सदन में कहा कि इस बार देखिए कैसे कॉन्ट्रैक्टर ब्लैकलिस्टेड होते हैं। इनको हम ठोक पीटकर सीधा कर देंगे। किसी के साथ समझौता नहीं करेंगे।
CM साय ने किया साइबर भवन का उद्घाटन,अब लगेगी साइबर क्राइम पर लगाम