ऑनलाइन व्यापार को छूट देने के विरोध में आज शाम को थाली, घंटी और शंख बजाएंगे व्यापारी
प्रदेश में विदेशी ऑनलाइन कंपनी का विरोध करेंगे

रायपुर। ऑनलाइन व्यापार को दी गई छूट के विरोध में व्यापारी रविवार को शाम 7 बजे पांच मिनट के लिए अपने-अपने घरों में थाली, घंटी, शंख बजाएंगे। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने ऑनलाइन व्यापार को छूट दिए जाने का विरोध किया है। चेंबर ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में विदेशी ऑनलाइन कंपनी का विरोध करेंगे।
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक आयोजित की गई, जिसमें फ्लिप्कार्ट, एमोजोंन एवम और भी विदेशी कंपनियों का छत्तीसगढ़ में व्यापार करने की अनुमति देने केे निर्णय का विरोध किया गया। बैठक को चैम्बर अध्य्क्ष जितेन्द्र बरलोटा ने संचालित किया और सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में ऑनलाइन व्यापार का कड़ा विरोध का निर्णय लिया और ज्यादा से ज्यादा केंद्र और राज्य के नेताओ से मिलकर उनको ऑनलाइन से आम व्यापारी को जो समस्या आने वाली है उसको अवगत कराया जाएगा।