
RAIPUR NEWS. रायपुर एयरपोर्ट की पार्किंग शुल्क एक बार फिर बढ़ा दी गई है। दरअसल, स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट नवा रायपुर में लोगों को पार्किंग के लिए अब ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रायपुर समेत अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले सभी एयरपोर्ट की पार्किंग का शुल्क बढ़ा दिया है। जारी नई रेट लिस्ट में कार और एसयूवी के लिए पहले आधे घंटा शुल्क 40 रुपए तय किया गया है। पहले इसके लिए 20 रुपए लिए जाते थे। वहीं 30 मिनट से लेकर दो घंटे का शुल्क भी 35 से बढ़ाकर 65 रुपए कर दिया गया है। अन्य वाहनों के पार्किंग स्लैब में भी वृद्धि की गई है। पार्किंग की नई दरें 28 अक्टूबर सोमवार से लागू हो जाएंगी।
दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पार्किंग शुल्क के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया था। नए टेंडर के बाद रेट रिवाइज किया गया है। सबसे ज्यादा भार निजी कार और एसयूवी चालकों पर आया है। कार मालिकों को 7 से 24 घंटे तक के लिए गाड़ी रखने पर अब 195 रुपए देना पड़ेगा। पहले इस स्लैब में उन्हें 105 रुपए देने पड़ते थे। बस और ट्रक के लिए पार्किंग शुल्क में बेतहाशा वृद्धि की गई है। इस कैटेगरी के वाहनों के लिए पहले पार्किंग शुल्क आधे घंटे के लिए 20 रुपए था। यह सीधे 10 गुना बढ़ा दिया गया है। यानी अब 200 रुपए लिए जाएंगे। 30 मिनट से लेकर दो घंटे तक के लिए पार्किंग शुल्क भी 50 से बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया गया है। 24 घंटे के लिए कोई बस या ट्रक पार्किंग में रखता है तो उनसे 900 रुपए लिए जाएंगे। पहले सिर्फ 150 रुपए लिए जाते थे। बाइक व मोपेड के शुल्क में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं, बाइक के लिए पहले आधे घंटे का शुल्क 10 रुपए ही है। 30 मिनट से लेकर 2 घंटे की पार्किंग के लिए 15 रुपए लिए जाएंगे। दो से सात घंटे के लिए हर एक अतिरिक्त घंटे पर पांच रुपए तथा 24 घंटे का पार्किंग शुल्क 45 रुपए ही लिया जाएगा। पार्किंग की नई दरों में एक राहत पिकअप और ड्राप के लिए टाइमिंग में वृद्धि की गई है। पहले चार मिनट दिया जाता था। यानी चार मिनट के भीतर प्रवेश करने और बाहर आने वाली गाड़ियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता था। अब यह समय चार से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है। यानी लोगों को एक मिनट का अतिरिक्त समय मिल गया है। पांच मिनट से ज्यादा रुकने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
टर्मिनल बिल्डिंग के सामने कार या बाइक सहित किसी भी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एंट्री लेन पर पिकअप के लिए आने वाले कमर्शियल वाहनों से आधे घंटे के लिए 60 रुपए लिए जाएंगे। निजी वाहनों में केवल वरिष्ठ नागरिकों, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति, व्हीलचेयर यात्री और गर्भवतियों तथा गोद में बच्चे के िलए एंट्री लेन के सामने से पिकअप करने की अनुमति है। किसी भी वाहन को टर्मिनल बिल्डिंग के सामने इंतजार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।