
दुर्ग। जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक युवक ने अपनी पत्नि की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपनी पत्नी को जान से मारने के बाद फांसी के फंदे में लटका दिया था. हालांकि पीएम रिपोर्ट में साफ हो गया कि, गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं पीएम रिपोर्ट आने का बाद पुलिस ने मृतिका के पति घनश्याम यदु से पूछताछ शुरू की. आरोपी पति ने बताया कि अपनी पत्नि और बच्चे को लेकर अपने ससुराल मंदिर हसौद पूजा कार्यक्रम में गया था. जहां ससुराल वालों द्वारा विवाद कर मारपीट किया. उसी बात को लेकर अपनी पत्नी से आरोपी झगड़ा करता रहता था. घटना के दिन उसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद आक्रोश में आकर पति ने खाट में रखे कथरी से अपनी पत्नी के मुंह को दबाया और हाथ से गला को दबाकर बेहोश कर दिया. बेहोश होने के बाद गमछा से गला को दबाकर हत्या करने की बात कबूल ली.