उप सचिव सौम्या के बंगले को आयकर विभाग ने किया सील
24 घंटे से इंतजार कर रही थी आईटी विभाग की पूरी टीम

भिलाई। आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारियों ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की उप सचिव सौम्या चौरसिया (Deputy Secretary Soumya Chaurasia) का बंगला सील कर दिया है। शनिवार की शाम को ये कार्यवाही की गई। आयकर विभाग के अधिकारी पिछले 24 घंटे से उप सचिव सौम्या चौरसिया के आने का इंतजार कर रहे थे। इतने के बावजूद भी वे अपने घर नहीं पहुंची। लिहाजा इंकम टैक्स विभाग के अफसरों ने उनके दरवाजे पर विभागीय सील लगाकर कर बंद कर दिया।
मुख्यमंत्री दिल्ली में ले रहे विशेषज्ञों की राय:
इस मामले पर पूरे प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Congress worker) ने एक ओर जहां आयकर विभाग के कार्यालय का घेराव किया था। वहीं सीएम भूपेश बघेल दिल्ली जा चुके हैं। वे वहां विधि विशेषज्ञों से इस मामले को लेकर विचार विमर्श करेंगे। उनके अप्वाइंटमेंट तक फिक्स हो चुके हैं। उनका कांग्रेस आलाकमान से भी मिलने का प्रोग्राम है। इतनी सारी कवायदों के बीच आखिरकार आयकर विभाग की टीम ने सीएम के उप सचिव का सरकारी बंगला सील कर दिया। ऐसे में देखना ये होगा कि आगे आयकर विभाग इस मामले पर क्या कार्यवाही करता है।