
रायपुर: ये 21वीं सदी है, एडवेंचर की दुनिया। लोगो को अलग अलग तरिके के कारनामे करने का शौख होता है. और फिर उन कारनामो को सोशल मीडिया पर अपलोड करके उसे लोगो को दिखाना पसंद करते है. और इसी तरिके का एक अजीबो-गरीब एडवेंचर वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें Carl Wieseth नाम के शख्स को पैराग्लाइडिंग के दौरान स्टंट करते हुए देखा जा सकता है.
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पहाड़ी से उतरते समय पैराशूट पर ग्लाइडिंग करता हुआ नजर आ रहा है. सुनने में यह भले ही आम लगे, लेकिन वीडियो देखते समय ट्विस्ट वहीं आता है, जब यह शख्स तेजी से नीचे आते हुए अपने पैराशूट की डोरी खींचता है और तेजी से हवा में ऊपर चला जाता है. फिर तेजी से यह हवा में एक चक्कर लगता है और फिर उसी गति से जमीन की ओर नीचे आने लगता है.
: