NEET की सुनवाई कल तक के लिए टली, SC ने 12 बजे तक IIT दिल्ली से मांगी रिपोर्ट…

नीट यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया है। बता दे की यह चौथी सुनवाई थी। जिसमे
बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा – NEET UG 2024 परीक्षा में कैंडिडेट्स को एक सवाल के लिए एक सही ऑप्शन चुनना था। परीक्षा में एक सवाल ऐसा था जिसके दो सही ऑप्शन थे। NTA को आंसर की में 1 ही सही आंसर देना चाहिए था। 2 सही ऑप्शन देने से 44 स्टूडेंट्स को बोनस मार्क्स मिले और 4.2 लाख कैंडिडेट्स को नुकसान हुआ है। और इस मामले पर हमें IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की राय लेनी चाहिए। जिसके बाद कोर्ट ने कहा की हम IIT दिल्ली के डायरेक्टर से रिक्वेस्ट की और कहा कि इस मैटर के लिए 3 मेंबर की एक्सपर्ट कमेटी बनाएं। एक्सपर्ट टीम एक सही ऑप्शन चुनकर 12 बजे तक रजिस्ट्रार को राय भेजें।
विधानसभा :बलौदाबाज़ार आगजनी पर उबला विपक्ष, सदन की कार्यवाही बाधित..