क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
जशपुर में निजी कंपनी के कर्मचारी ने फांसी लगाई, जांच में जुटी पुलिस

जशपुरनगर। जिले के पत्थलगांव में नेशनल हाईवे निर्माण एजेंसी जीएस रोवर कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कर्मचारी का नाम सुनील कुमार बताया जा रहा है। वह पत्थलगांव मे किराए के मकान में रहता था। थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि मृतक सुनील हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था, बीती रात उसने फांसी लगा ली है।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आत्महत्या उसने किन कारणों से की है। बताया जा रहा है कि मृतक यहां अकेले ही रहता था, जबकि उसकी पत्नी और एक बेटा जो हिमाचल प्रदेश में ही रहते है। जानकारी के मुताबिक लाॅकडाउन की वजह से उसका शव हिमाचल प्रदेश नहीं भेजा सकेगा, इसलिए पत्थलगांव में पुलिस ही अंतिम संस्कार करेगी।