
कोलंबो। श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर भारत ने जीतकर सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भुवनेश्वर कुमार ने लंबे समय के बाद पहली बार नो बॉल फेंकी। सूर्यकुमार यादव ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। ऐसा ही कुछ दीपक चाहर के साथ हुआ। वहीं, कप्तान शिखर धवन के नाम भी एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई और ऐसा होते-होते भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने भी पहली बार बतौर कोच सीरीज जीत ली।
भुवी की नो बॉलः इस मुकाबले की बात करें तो सबसे पहले भुवनेश्वर कुमार का नाम आएगा, जिन्होंने अक्टूबर 2015 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नो बॉल फेंकी। 3 हजार से ज्यादा गेंद फेंकने के बाद भुवनेश्वर कुमार के करियर में ऐसा हुआ है, जब उनका पैर क्रीज से बाहर गया।
सूर्या की फिफ्टीः अपना दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने पहली बार 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली। वनडे क्रिकेट में ये उनका पहला अर्धशतक है, जो जीत में आया है। ऐसे में सूर्या इस अहम अर्धशतकीय पारी को हमेशा याद रखेंगे, क्योंकि ये पहली बार ऐसा हुआ है।
8वें नंबर का रिकॉर्डः भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब किसी 8वें नंबर के बल्लेबाज ने इतनी बड़ी पारी खेली हो और टीम जीत भी गई हो। दीपक चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ 69 रन की नाबाद पारी सफल रन चेज में खेली, जोकि भारतीय क्रिकेट में पहली बार हुआ है।