
नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट एप गूगल प का यूजर्स के बीच काफी उपयोग किया जाता है। इस सर्विस की मदद से यूजर्स छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी ट्रांजेक्शन और पेमेंट सेकेंड में कर सकते हैं। ऐसे में कंपनी की अपने यूजर्स की प्राइवेसी और डाटा कंट्रोल को ध्यान में रखते हुए जल्द ही एक नया फीचर लेकर आने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार नया फीचर के आने के बाद ट्रांजेक्शन पर यूजर्स का कंट्रोल बढ़ जाएगा। कंपनी ने नए फीचर पर काम शुरू कर दिया है और इसे जल्द ही उपलब्ध कराएगी।
गूगल पे ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इस अपडेट को अलग सप्ताह जारी किया जाएगा। जिसके बाद यूजर्स अपनी ट्रांजेक्शन एक्टिविटी को लेकर यह खुद ही निर्णय ले सकेंगे कि ट्रांजेक्शन को कितना कंट्रोल करना है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि गूगल पे पर यूजर्स की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को किसी के साथ भी शेयर नहीं किया जाता है।
नया अपडेट के आने के बाद यूजर्स से पूछा जाएगा कि वह गूगल पे पर कंट्रोल को ऑन करना चाहते हैं या ऑफ। यानि इस फीचर को इस्तेमाल करने का निर्णय पूरी तरह यूजर के ही हाथ में होगा। यदि वह ऑन का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें ट्रांजेक्शन पर पहले की तुलना में अधिक कंट्रोल मिल जाएगा। जबकि ऑफ का विकल्प चुनने पर कोई बदलाव नहीं मिलेगा।