हिन्दू नववर्ष पर सांप्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ्यू लागू, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात.. हेल्पलाईन नंबर जारी

राजस्थान। जयपुर से 170 किलोमीटर दूर स्थित करौली में हिन्दू नव वर्ष के मौके पर निकाली गई नव संवत्सर बाइक रैली में हुई पत्थरबाजी के बाद भड़की हिंसा के बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस हिंसा में 35 लोग घायल हो गए थे।
इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अबतक इस मामले में 36 लोग हिरासत में लिए गए हैं। वहीं करौली में अफवाह को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया है और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
करौली पुलिस के अनुसार शनिवार को नव संवत्सर को मनाने के लिए बाइक रैली मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही थी तभी कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। देखते ही देखते हिंसा बढ़ गई। उपद्रवियों ने कुछ दुकानें जला दी और एक बाइक को भी जला दिया गया। हालात बिगड़ने पर यहां इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। मौके पर डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के 50 अधिकारियों समेत 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और चार आईपीएस अधिकारियों को जयपुर से करौली भेजा गया है। किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं।