
दंतेवाड़ा| बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों के बीच दंतेवाड़ा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. प्रदेश में चिटफंड कंपनी के नाम पर जालसाज़ी करने वाले 5 डायरेक्टर को पुलिस ने दबोचा है। दंतेवाड़ा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से पांचों को दबोचा है।
आपको बता दें, कि रकम दोगुना करने का झांसा देकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस अब चिटफंड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर के ठिकानों के बारे में पता चलते ही पुलिस दे दबिश दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। चिटफंड कंपनी के 5 डायरेक्टर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।