प्रिंसिपल को कुर्ता पजामा में देख भड़के कलेक्टर, सस्पेंड करने के दिए आदेश, देखें VIDEO

सोशल मीडिया (social media) में कलेक्टर और हेडमास्टर का एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है। इस वीडियो में प्रिंसिपल के पहनावे को देखकर कलेक्टर गुस्से से भड़क गए और प्रिंसिपल को कुर्ता पजामा (kurta pajama) पहने देख कहने लगे, “यह जनप्रतिनिधि का पहनावा है”।
जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह सोमवार को स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल कुर्ता पजामा पहने मिले। जिलाधिकारी को टीचर का यह पहनावा पसंद नहीं आया और उन्होंने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। लखीसराय जिले के डीएम बालगुदर पंचायत के कन्या प्राथमिक विद्यालय बालगुदर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे।
इस दौरान कलेक्टर के साथ स्थानीय मुखिया भी मौजूद थे। जहां प्रिंसिपल निर्भय कुमार सिंह के पहनावे पर कलेक्टर भड़क गए। कलेक्टर ने हेडमास्टर से कहा कि वह शिक्षक के बजाय एक नेता जैसे दिख रहे हैं। वीडियो में कलेक्टर प्रिंसिपल से सवाल कर रहे हैं कि क्या आप शिक्षक की तरह लग रहे हैं? हम को तो लगा आप जनप्रतिनिधि हैं।
वहीं मौके पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन लगाया और प्रिंसिपल को सस्पेंड करने की बात करने लगे। इसके साथ ही हेडमास्टर की सैलरी भी रोकने की बात कही। कलेक्टर साहेब कैमरे के सामने प्रिंसिपल पर चिल्लाते हुए भट्ट… और चुप्प कहते हुए भी दिखाई दिये। इतना ही नहीं, डीएम कहते हैं कि हेडमास्टर को अपनी सैलरी से ही स्कूल में लाइट्स लगवाने चाहिए।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कलेक्टर के व्यवहार पर आपत्ति जाहिर कर रहे हैं।
This so called DM should be made to apologise the teacher for humiliating him & should be suspended immediately from his job. @myogiadityanath @CMOfficeUP pic.twitter.com/ICja9ReeoS
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 11, 2022