
बीजापुर। जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में शनिवार की रात माओवादियों ने नक्सल प्रभावित इलाके में सड़क निर्माण के काम में लगी 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। इनमें एक 1 JCB, 1 बुलडोजर और 2 ट्रैक्टर शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, मुर्दोण्डा के पोडियमपारा में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। शनिवार को दिनभर यहां काम चलता रहा। रात में निर्माण कार्य स्थल पर ही निर्माण कार्य में लगी वहानों को खड़ा कर दिया गया था। वाहनों के चालक भी वहीं पर मौजूद थे। इस बीच रात करीब 9 से 10 बजे के बीच जंगल की तरफ से भारी संख्या में हथियारबंद माओवादी पहुंचे और सभी चालकों को बंधक बना लिया।
फिर वाहनों के डीजल टैंक फोड़कर उसमें आग लगा दी। आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादी बंधक बनाए चालकों को रिहा कर दिए। फिर सभी जंगल की तरफ लौट गए। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने निर्माण काम बंद करने की धमकी भी दी है।