
पंजाब। तरनतारन में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने शुक्रवार तड़के एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। बीएसएफ जवानों ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवान 11 अगस्त की सुबह तरनतारन जिला में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर फेंसिंग के आगे गश्त कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति को अपनी तरफ बढ़ते देखा। उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह व्यक्ति बिना रुके आगे बढ़ता रहा। जवानों ने खुद पर खतरा देखते हुए उस पर फायरिंग कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।